लातेहार, मई 29 -- बेतला, प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा संचालित योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण के तहत केचकी, पोखरीकला और बेतला पंचायत के विभिन्न गांव में बुधवार को ग्रामसभा हुई। केचकी में ग्राम प्रधान विजयमल सिंह,कंचनपुर में अजय सिंह,पोखरी कला के कुशहाबथान में लक्ष्मण यादव, बेतला के पोखरीखूर्द में बीरेंद्र सिंह, अखरा में राजनाथ भूईंया ने ग्रामसभा की अध्यक्षता की। इसमें मौजूद सोशल ऑडिट यूनिट के सदस्यों ने ग्रामीणों को सामाजिक अंकेक्षण के बारे में जानकारी दी। वहीं ऑडिट यूनिट के टीम लीडर सच्चिदानंद पासवान और बीरेंद्र उरांव ने वर्ष 2024-25 में मनरेगा संचालित मेड़बंदी,ईसीबी, दीदी बाड़ी, बिरसा हरित आम बागवानी,सिंचाई कूप निर्माण आदि संबंधी बेतला पंचायत में कुल 349 और बेतला में 324 योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किए जाने की बात बताई। साथ ही...