मोतिहारी, जुलाई 6 -- सिकरहना, निसं। ढाका थानान्तर्गत बरेवा में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिद व मदरसे के ऑडिट को लेकर हुयी मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करायी गयी है। एक पक्ष के मो. एजाज ने नेहाल अख्तर, हेलाल अहमद, बेलाल अहमद, असगर अली, सौकत अली सहित अन्य पर उनके तथा उनके चाचा मो. वसैद व ज्याउल्लाह के साथ मारपीट कर जख्मी कर देने व घर पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आरोपीगण केस उठाने की धमकी दे रहे थे। वहीं दूसरे पक्ष के मो. नसीम अख्तर ने कहा है कि बरेवा मस्जिद में अंजुमन व मस्जिद के आय व्यय की चर्चा चल रही थी उसी समय जरार आलम अपशब्द बोलने लगे। मना करने पर जरार आलम, जनवीर अहमद, अंजार अहमद, मो. जमशैद, मो. ओसैद आदि ने अचानक उनपर हमला कर दिया। उन्हें बचाने के लिए मंजूर आलम अंसारी व तमन्ना प्रयास किये...