रांची, दिसम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की पीयर रिव्यू बोर्ड ने आईसीएआई भवन में सीए के लिए मंगलवार को पीयर रिव्यू प्रशिक्षण कार्यक्रम किया। तकनीकी सत्र में सीए जितिन तंगरा ने पीयर रिव्यू का औचित्य व महत्व, पीयर रिव्यूअर द्वारा समीक्षा प्रक्रिया व रिपोर्टिंग, एक्यूएमएम की भूमिका और तकनीकी व व्यावसायिक मानकों के अनुपालन विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीयर रिव्यू से ऑडिट की गुणवत्ता में सुधार होता है। पारदर्शिता भी सुदृढ़ होती है। उन्होंने समीक्षा के विभिन्न चरणों, रिपोर्टिंग की जिम्मेदारियों और एक्यूएमएम के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया। इसके बाद सीए नकुल अरोड़ा ने बताया कि गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली का सही अनुपालन पेशेवर जोखिम को कम करता है और क्लाइंट्स के विश्वास को मजबूत...