प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में लापरवाही करने पर ऑडिट आपत्तियां आई थीं। जिस पर प्रधानों और पूर्व प्रधानों को जवाब देने के लिए नोटिस दिया गया था। बार-बार आए नोटिस का जवाब न देने पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है कि जो जवाब नहीं देगा, उसे अगले प्रधान के चुनाव के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र(एनओसी) नहीं दिया जाएगा। पंचायतों में विकास के सभी कार्य प्रधान के जरिए कराए जाते हैं। भुगतान कभी उन्हीं के डोंगल से होता है। पिछली पंचायत और वर्तमान पंचायत के तमाम कार्य कराए गए। कई कार्यों में ऑडिट हुआ तो आपत्तियां आईं। जिसके बाद डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी की ओर से सभी को कई नोटिस जारी किए गए। किसी भी प्रधान या पूर्व प्रधान ने अपने कार्यकाल में कराए गए कार्यों का जवाब नहीं दिया। जिसके बाद डी...