संतकबीरनगर, अक्टूबर 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर के पुराने तहसील परिसर में करीब 20 करोड़ से स्वीकृत ऑडिटोरियम और मल्टीलेबल पार्किंग के निर्माण की राह में जमीन का हस्तांतरण पेंच फंस गया है। वजह यह है कि अभिलेख में राजस्व प्रशासन के नाम अंकित जमीन का हस्तांतरण नगर पालिका के नाम अभी तक नहीं हो पाया है। वैसे कमिश्नर की ओर से राजस्व परिषद से एनओसी के लिए पत्राचार किया गया है। उम्मीद है कि राजस्व परिषद से जल्द ही एनओसी मिल जाएगी और निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। शहर में इस सुविधा के बढ़ने से सरकारी और प्राइवेट कार्यक्रमों के आयोजनों में जहां काफी सहूलियत होगी, वहीं शहर जाम से मुक्त होगा। मार्च 2021 में खलीलाबाद के नए तहसील भवन का उद्घाटन हुआ था। उसके बाद नए तहसील भवन में कामकाज शुरू हो गया था। जबकि शहर के ब...