मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- नगर पालिका शहरी क्षेत्र में बड़ा ऑडिटोरियम बनाने जा रही है। ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए नगर पालिका के द्वारा शहरी क्षेत्र में भूमि की तलाश की जा रही है। भूमि चिन्हित करने के बाद डीपीआर तैयार करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजकर धनराशि की डिमांड की जाएगी। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर पालिका के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। नगर पालिका अपनी गौशाला का भी निर्माण कराने जा रही है। अपर निदेशक स्थानीय निकाय डा. असलम अंसारी ने नगर पालिका को शहर में बडा ओडिटोरियम बनाने के निर्देश दिए है। इसके लिए नगर पालिका ने भूमि की तलाश शुरू कर दी है। भूमि का चयन होने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद ओडिटोरियम के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी। शासन स्तर से स्वीकृति और धनराशि मिलने पर ऑडिटोरियम के लिए निर्माण कार्य शुरू कि...