फरीदाबाद, अगस्त 10 -- बल्लभगढ़। शहर में तैयार हुए ऑडिटोरियम को बिजली का कनेक्शन मिलने के लिए करीब एक वर्ष तक इंतजार करना पड़ा। अब बिजली विभाग के अधिकारियों का दावा है कि ऑडिटोरियम में सोमवार से बिजली शुरू हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा कि बिजली शुरू होते ही इसकी ट्रायल शुरू जाएगी। शहरवासियों को सभागार के मिलते ही शहर सहित आसपास की शिक्षण,सामाजिक संस्थाओं सहित अन्य बड़े आयोजन करने वालों को अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को यदि बिजली शुरू हो जाती है कि तो अवश्य ही जल्द ही ट्रायल करा दी जाएगी। इसके बाद विभाग कभी भी उदघाटन के लिए विधायक मूलचंद शर्मा से समय ले सकते हैं। इधर, विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि ऑडिटोरियम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी करेंगे और उन्हें उम्मीद है क...