बरेली, जुलाई 27 -- हादसे के दौरान ऑटो में मां और बेटे की मौके पर मौत के दूसरे दिन निजी अस्पताल में भर्ती एक और यात्री की मौत हो गई। पुलिस ने यात्री का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। शाहजहांपुर के कटरा के कपूरनगला के जसवीर ऑटो से फरीदपुर की बाजार आ रहे थे। ऑटो में उनकी मां रामसनेही, पत्नी पिंकी और बेटा राघव बैठा था। ऑटो में कटरा से दो अन्य यात्री भी बैठ गए थे। फरीदपुर के नवादावन गांव के सामने उनका ऑटो पहुंचा। पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में पिंकी और राघव की मौत हो गई। जबकि जसवीर की मां रासनेही समेत तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया टेंपो में सवार शाहजहांपुर के खुदागंज के पराया के बब्लू शाह की इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...