औरंगाबाद, जुलाई 16 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र में विराज बिगहा शिवाला के समीप सोमवार को हुए ऑटो और हाइवा की टक्कर में घायल तीसरे दिव्यांग युवक की मौत हो गई है। 30 वर्षीय दिव्यांग युवक रंजीत राम की मंगलवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वह गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बलखोरा गांव का निवासी था। इस हादसे में झारखंड के पलामू जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र के करमडीह गांव निवासी कमलेश यादव की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि खड़गपुर गांव की संगीता देवी की मृत्यु इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हुई थी। रंजीत के परिजनों ने बताया कि वह अपनी पत्नी रूबी देवी के साथ हरिहरगंज स्थित ससुराल जाने के लिए निकला था। आमस से बस से औरंगाबाद पहुंचने के बाद, वह ऑटो से हरिहरगंज के लिए रवाना हुआ। विराज बिगहा शिवाला के पास हरिहरगंज की ओर से आ रहे एक हाइवा ने ऑटो को जोरदार...