रामपुर, जुलाई 9 -- मंगलवार दोपहर ऑटो स्वामी की दबंगई का मामला सामने आया है। ऑटो स्वामी ने अपने कुछ साथियों के साथ बस कंडक्टर को बस से खींचकर सरे राह लात घूंसों से जमकर पीटा। कंडक्टर के साथ मारपीट की घटना पास ही में किसी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कंडक्टर की पीटने का सीसीटीवी फुटेज वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मामले में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार बस कंडक्टर और ऑटो चालक के बीच यह मामला मंगलवार दोपहर बिलारी बस स्टैंड से शुरू हुआ। बताया गया कि बिलारी में सवारी बैठाने को लेकर शाहबाद क्षेत्र के भीतरगांव निवासी बस कंडक्टर राजू और सैफनी निवासी ऑटो स्वामी अलीम के बीच सवारियां बैठाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। वहां तो मामला किसी ...