कटिहार, सितम्बर 24 -- कटिहार, एक संवाददाता। मनिहारी थाना क्षेत्र के फोरलेन की दिशा से आ रही एक ऑटो से पुलिस ने 96 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपी की पहचान आजाद कुमार यादव के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मनिहारी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की शराब की खेप लेकर एक व्यक्ति टेम्पू से मनिहारी फोर लाईन की ओर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन जांच किया गया। जांच के क्रम में एक टेम्पू से 96 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ । साथ ही शराब तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से शराब के अलावा उसका ऑटो भी जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया...