बक्सर, दिसम्बर 5 -- पेज तीन के लिए ----- मुकदमा दर्ज बक्सर बस स्टैंड में उसने ऑटो वाले से शाहपुर चलने के लिए बात की थी ऑटो ड्राइवर के साथियों ने ही बैग का ताला तोड़ सारा गहना गायब कर दिया बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। ऑटो से भोजपुर जिले के शाहपुर जा रहे कैमूर के युवक की पत्नी के गहने बीच रास्ते से ही गायब हो गए। गहनों की कीमत साढ़े सात लाख रुपये है। उसने इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। कैमूर जिले के कुढ़नी थाना के कम्हारी निवासी राकेश कुमार के मुताबिक वह अपनी पत्नी नीलम कुमारी और दो बच्चों के साथ बक्सर आया था। उसे अपनी पत्नी के ननिहाल भोजपुर जिले के शाहपुर जाना था, जहां शादी समारोह था। बक्सर बस स्टैंड में उसने एक ऑटो वाले से शाहपुर चलने के लिए बात की। उसने प्रति व्यक्ति साठ रुपये किराया लेने की बात कही। इसके बाद वह पत्नी ...