लखीसराय, जुलाई 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। राज्य सरकार की सख्त शराबबंदी कानून के बावजूद लखीसराय जिले में शराब माफियाओं का नेटवर्क लगातार सक्रिय है। आए दिन विभिन्न तरीकों से शराब की तस्करी की जा रही है। ताजा मामला कबैया थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जब्त की है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जमुई मोड़ के पास एक ऑटो से शराब की अवैध ढुलाई की जा रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इलाके में वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से ब्लेंडर प्राइड के 24 बोतल और इंपिरियल ब्लू के 12 बोतल शराब बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से कबैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर निवासी अर्जून साव के पुत्र शंभु ...