कटिहार, नवम्बर 19 -- कटिहार/अमदाबाद, हिन्दुस्तान टीम मंगलवार को थाना क्षेत्र में संचालित विशेष वाहन जाँच अभियान के दौरान पुलिस ने चोरी के एक ऑटो से 240.870 लीटर विदेशी शराब बरामद की। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। अमदाबाद थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से गोविन्दपुर ढाला के नीचे पुल के पास एक ऑटो के माध्यम से अवैध शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ तत्काल इलाके में घेराबंदी कर वाहन जाँच अभियान शुरू कराया। जाँच के क्रम में संदिग्ध ऑटो को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से तस्कर नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला मुनिधार निवासी अमन राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार जब्त ऑटो चोर...