दरभंगा, सितम्बर 19 -- दरभंगा। विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप ले जाते एक युवक को दिल्ली मोड़ के पास एनएच 27 पर बीड़ा कट के पास पकड़ा। टेंपो पर 11 कार्टन में 1320 बोतल प्रतिबंध कप सिरप लदा हुआ था। पुलिस ने टेंपो चालक लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी उमेश साह को गिरफ्तार कर लिया। उमेश ने पुलिस को बताया कि दिल्ली मोड़ पर अनिल भंडारी नामक एक व्यक्ति ने कफ सिरप बाकरगंज पहुंचने के लिए दिया था। बाकरगंज जाकर एक मोबाइल नंबर पर फोन करना था। वहीं पर फोन धारक कप सिरफ लेता। बरामद कफ सिरप को लेकर चालक उमेश, अनिल भंडारी एवं एक मोबाइल नंबर के धारक पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी ऑटो चालक को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...