पूर्णिया, जून 5 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 57 फोरलेन सड़क मार्ग के झरना पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान सीएनजी ऑटो से 58. 970 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। ऑटो चालक सह शराब तस्कर को हिरासत में लेकर कसबा थाना लाया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक सीएनजी ऑटो में पश्चिम बंगाल कानकी से बिदेशी शराब छुपा कर लायी जा रही है। वाहन जांच के क्रम में जीरोमाईल गुलाबबाग की ओर से आ रहे ऑटो को रोका गया। ऑटो की तलीशी में विदेशी शराब मिली। ऑटो चालक को हिरासत में लेने के बाद वह अपना नाम मो. अजहरी बताया जो किशनगंज का रहने वाला है। वहीं उनके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ। उसने शराब की खेप मंगवाने वाले का नाम भी बताया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापामारी दल में पुअनि...