मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। सरैया में पोस्टेड कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी पूनम कुमारी का ऑटो में अचानक तबीयत खराब हो गई। इस दौरान उसका पर्स चोरी कर लिया गया। पर्स में करीब पांच लाख रुपये के सोने के गहने, 40 हजार नकद और दो एटीएम थे। चोरी गए एटीएम से भी शातिरों ने 55 हजार रुपये की निकासी कर ली। इस संबंध में पूनम ने बुधवार को अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पूनम ने पुलिस को बताया है कि 10 सितंबर को स्कूल से लौटते समय उसकी तबीयत खराब थी। ऑटो में तबीयत कुछ और खराब हो गई। किसी तरह ऑटो से बैरिया में उतरी और आवास आते-आते बेहोश होकर गिर गई। परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। अब स्वस्थ्य हुई तो पता चला कि पर्स गायब है और एटीएम से निकासी की गई है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर बैरिया का सीसीटीवी फ...