खगडि़या, जुलाई 6 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के मुर्गियां चौक पर शनिवार शाम ऑटो ने दीवार में टकरा जाने से दो पक्ष में विवाद होने लगी। जिससे ऑटो के चालक ने महिला को मार कर जख्मी कर दिया। जख्मी महिला की पहचान मुर्गियां चौक के अनीता देवी के रूप में की गई है। वहीं पर घायल अवस्था में परिजनों का इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायल महिला अनीता देवी ने बताई की एक ऑटो ने मेरे घर के दीवार में ठोकर मार दिया जिसका विरोध करने पर ऑटो चालक ने मारपीट करने लगा जिसमें वह जख्मी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...