बदायूं, जून 14 -- दातागंज, संवाददाता। ऑटो से टकराने के बाद दो बाइक आपस में टकरा गईं। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दोनों बाइकों पर सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं बाइक सवार की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गंगोला के पास हुआ। यहां सामने से आ रहे ऑटो से कोतवाली इलाके के अंगदपुर गांव के रहने वाले शिवम 27 वर्ष पुत्र राम सिंह और विकास 26 वर्ष पुत्र भगवानदास की बाइक की टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे अलापुर थाना क्षेत्र के ढका गांव के रहने वाले रजनीश 20 वर्ष पुत्र राधेश्याम, गांव के ही प्रदीप और अपनी बहन शिवानी के साथ अपने मौसी के गांव शंभूनगला से वापस घर लौट रहे थे। उनकी बाइक भी सामने वाली बाइक से टकरा गई। हा...