हापुड़, जून 26 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के मोनाड कट पर ऑटो से घर जा रही छात्रा से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने फोन को छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव कांवी निवासी शालू ने बताया कि बीते 22 जून को कॉचिंग क्लास में पढ़ने के लिए गई थी। वासप आने के दौरान पिलर नंबर 122 से घर जाने के लिए ऑटो लिया था। जैसे ही मोनाड कट पर पहुंची तो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने फोन को छीन लिया। शालू कुछ समझ पाती तब तक बदमाश फरार हो गए थे। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार घटना का खुलासा किया जाएगा। ...