फिरोजाबाद, मई 28 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र के रूचिन मानिकपुर के पास ऑटो की छत से गिरे आभूषण से भरे बैग को बाइक सवार युवक लेकर भाग गए। पीड़ित ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिवम सिंह पुत्र अनिल कुमार निवासी रुचिन मानिकपुर थाना नगला खंगर 20 मई को अपनी पत्नी अनुराग सोलंकी निवासी इस्माइलपुर वुड़ैना थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर के साथ अपनी ससुराल से शादी समारोह में शामिल होने के लिए ऑटो से जा रहे थे। भदान बम्बा चौराहा से सुजनीपुर के मध्य ऑटो की छत पर रखे आभूषण, व अन्य सामान से भरा बैग गिर गया। इसी दौरान पीछे से आते हुए राहगीर ने उसे बैग गिरने की जानकारी दी तो वह वापस लौट कर बैग उठाने के लिए पहुंचे तो बाइक सवार लोग उसके बैग को उठाकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...