मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर स्थित बोचहां ममरखा चौक के समीप गुरुवार की देर शाम ऑटो से गिरी जीविका दीदी को वाहन ने कुचल दिया। इसमें कटरा थाने के शिवदासपुर निवासी स्व. गणपत दास की पत्नी सुनीता देवी (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। हादसे के बाद ऑटो लेकर चालक भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला मुरादपुर बोचहां चौक स्थित जीविका केंद्र पर प्रशिक्षण लेने आई थी। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद ऑटो पकड़कर घर शिवदासपुर जा रही थी। करीब एक किलोमीटर ऑटो आगे बढ़ा था। इसी बीच ममरखा चौक के समीप उसके घर तक जाने वाली बस दिखी। चालक से ऑटो को रोकने के लिए कहा। उतरने के दौरान वह गिर गई। इसी बीच प...