दुमका, मई 24 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के मसानजोर थाना क्षेत्र के बासमता गांव के पास ऑटो से गिरकर घायल हुए 55 वर्षीय अधेड़ की मौत दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गया है। यह घटना शुक्रवार शाम की है। बताया जा रहा है कि मसानजोर थाना क्षेत्र के दरबारपुर गांव के सुकुर पुजहर उर्फ लंगटो पुजहर शुक्रवार की शाम हटिया से अपने घर ऑटो से लौट रहा था। इस दौरान मसलिया थाना क्षेत्र के ही बासमता गांव के पास वह ऑटो से नीचे से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होने के बाद ऑटो चालक के द्वारा ही उसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई है। इधर उसकी मौत के बाद शनिवार को मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन की ओर से नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर ...