लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- पुरानी रंजिश के चलते शहर के छाउछ चौराहा पर हमलावरों ने एक युवक को ऑटो से खींच लिया और उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि तमंचे की बट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। जिसमें सवह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल को जिला अस्पताल भेजा है। थाना मितौली के कस्ता निवासी अवतेन्द्र बहादुर ने बताया कि वह कस्ता से लखीमपुर सामान खरीदने बस से आया था। बस से उतरकर वह एक ऑटो रिक्शा में बैठा ही था कि तभी गांव के ही जुबैर पवन और विकास अपने 4-5 अन्य साथियों के साथ आ गए। आरोप है कि आरोपियों ने उसे जबरन ऑटो से खींचकर बाहर निकाल लिया। इसी दौरान जुबैर ने तमंचे की बट से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया। वार लगते ही उसके सिर से खून बहने लगा। इसके बाद आरोपियों ने उसे लात-घूंसों और तमंचे की बट से बेरहमी से पीटाई की। उसका कहना है कि आरोपी उसे...