मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के ककड़ाचक गांव में रविवार की शाम तेज रफ्तार ऑटो से कुचलकर चार साल की बच्ची की मौत हो गई। वह ककड़ाचक निवासी सुजीत भगत की पुत्री कृति कुमारी थी। कृति अपने दरवाजे के पास खेल रही थी। इसी दौरान न्यू मार्केट बोचहां की ओर से ककड़ाचक जा रहे ऑटो ने कुचल दिया। हादसे के बाद परिजन और ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्ची को एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और नाबालिग चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया कि ऑटो की ठोकर से बच्ची की मौत हुई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...