मेरठ, जुलाई 21 -- मेरठ। डुंगरावली गांव के सामने हरिद्वार से दिल्ली ऑटो से कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़िये के टेम्पो को पैदल कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों ने रोक लिया। पैदल कांवड़ लाने के लिए कहा तो दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई। रविवार शाम हरिद्वार से दिल्ली की ओर कांवड़ियों को लेकर दो औटो जा रहे थे। दोनों में एक दर्जन से अधिक कांवड़ बंधी थी। आटो से कावंड़ जाती देख पैदल जा रहे कांवड़ियों ने ऑटो को रोक लिया और पैदल कांवड़ ले जाने की बात कही। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। फरीदाबाद निवासी महेश और गौरव ने कहा कि उनके दो साथियों की तबियत खराब हो गई है जिस कारण उन्हें आटो बुक कर दिल्ली जाना पड़ रहा है। हंगामें की सूचना पर आरएएफ कट पर डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराकर रवाना कर दिया। इस दौरान हाईव...