मुजफ्फरपुर, जून 4 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया-तुर्की मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर माधोपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ऑटो से ओवरटेक करने में दो बाइक टकरा गई। इसमें सरैया थाना क्षेत्र के गंगोलिया निवासी परीक्षण दास के पुत्र सुबोध दास (32) की मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार वैशाली थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी संजीत कुमार और डुमरी महनमा निवासी जितेंद्र भगत गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबोध पेशे से राजमिस्त्री था। हादसे के बाद कुछ देर के लिए रोड जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम हटवाया। उसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को सीएचसी सरैया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुबोध दास को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल संजीत और जितेंद्र को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लि...