उन्नाव, फरवरी 10 -- उन्नाव, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के डहरौली गांव के रहने वाले युवक को शनिवार रात ऑटो से उठाकर दो भाइयों ने घर में बंद कर लोहे की राड से पीठ लहूलुहान कर दिया। युवक के चाचा व पुलिस के पहुंचने पर दोनों भाई घर की दीवार फांदकर कर भाग गए। उसके बाद युवक की जान बच सकी। जानकारी पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अजगैन थाना क्षेत्र के डहरौली गांव के रहने वाले मनोज ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि शनिवार रात वह गांव निवासी कैलाश की किराना दुकान पर सौदा लेने गया था। इसी दरम्यान अनिल और रंजीत पुत्रगण सुकरु अपने ऑटो से दुकान पर पहुंचे और उसे उठा कर ऑटो में डाल लेकर चल दिए। उसके बाद दोनों भाइयों ने उसे अपने घर के कमरे में बंद कर लोहे की राड व डंडों से जमकर मा...