बस्ती, दिसम्बर 9 -- बस्ती। शहर कोतवाली क्षेत्र में ऑटो सवार महिला के गले से चेन चोरी की घटना सामने आई है। महिला ने प्रकरण में ई-एफआईआर दर्ज कराई है। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के करसामाजा निवासी सत्यभामा पांडेय ने तहरीर में बताया है कि वह बस्ती शहर आई थीं। पूर्वाह्न करीब 11 बजे रोडवेज से ऑटो पकड़कर गांधीनगर जा रही थीं। रास्ते में दो लड़कियां और दो महिलाएं मिलीं और ऑटो में सवार हो गईं। अंदर बैठने के साथ ही वह सब अजीब हरकत करने लगीं, जिससे उनका ध्यान बंट गया और इसी बीच उनके गले से चेन चुरा ली। कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच एसआई सभाशंकर यादव को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...