बस्ती, सितम्बर 16 -- सल्टौआ। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थानाक्षेत्र के मधवापुर स्थित नायरा पेट्रोल-पंप के पास सोमवार की सुबह आठ बजे सेब लदा डीसीएम ऑटो सवार स्कूली बच्चों को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई। हादसें में डीसीएम चालक का पैर फंस गया। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर पेट्रोल पंप के बाउंड्री से भिड़ गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 के साथ सोनहा पुलिस मौके पर पंहुचकर चालक को निकालकर दोनों वाहनों को किनारे हटकार यातयात बहाल कराया। जानकारी के अनुसार बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर क्षानाक्षेत्र के मधवापुर स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास सोमवार को पीलीभीत जनपद के गजरौला थानाक्षेत्र के पिपरिया भजा गांव निवासी डीसीएम चालक अनिल कुमार अपने भतीजे रिंकू के साथ हिमांचल प्रदेश के पिंजौर से सेब लादकर बेतिया बिहार जा रहा था। ना...