लखीसराय, मार्च 8 -- बड़हिया, ए.सं.। एनएच 80 स्थित डुमरी (तहदिया) मोड़ के रास्ते टालक्षेत्र के मनोहरपुर को जोड़ने वाले पथ पर गुरुवार की देर शाम हुए हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया। व्यक्ति की पहचान गिरधरपुर पंचायत के निजाय निवासी मुन्ना सिंह के रूप में हुई। जानकारी अनुसार मुन्ना सिंह डुमरी मोड़ से ऑटो पर सवार होकर निजाय अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में ऑटो पर एक छिपकली चढ़ गई। जो ऑटो सवार मुन्ना सिंह के शर्ट में घुस गया। जिससे वह असंतुलित होकर ऑटो से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...