लखनऊ, जनवरी 10 -- मलिहाबाद। संवाददाता। मिर्जागंज इलाके में शनिवार दोपहर ऑटो में सवार महिला के बैग में रखे दस हजार रुपए साथ में बैठी एक महिला ने निकाल लिए और भाग निकली। ऑटो का किराया देने के दौरान जब बैग खोलकर देखा तो उससे रुपए गायब थे। महिला ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।Rs. नबीपनाह निवासी संगीता शनिवार दोपहर उन्नाव के बरादेव तोंदा स्थित मायके जा रही थी। पीड़ित ने बताया कि शनिवार दोपहर वह ऑटो से मोहान रोड तिराहा जा रही थीं। ऑटो में उनके साथ ही एक अन्य महिला भी बैठी थी। मिर्जागंज बाजार मे सब्जी मण्डी में साथ बैठी महिला उतर गई। पीड़ित टैम्पो स्टैण्ड मोहान रोड पर पहुंच कर ऑटो चालक को पैसे देने के लिये बैग खोला तो उसमें रखे दस हजार रुपये गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...