प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 24 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली इलाके के आमापुर मोड़ पर ऑटो से ससुराल जा रही शबनम के गले से चेन चोरी होने के मामले में पुलिस ने चालक समेत दो महिलाओं के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। कंधई इलाके के करनपुर खूंझी निवासी इसराफिल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि अपनी ससुराल अतरौरा मीरपुर जाने के लिए उन्होंने शेर बहादुर का ऑटो रिजर्व किया था। इसके बावजूद ऑटो चालक ने दो अन्य सवारियों को बैठाया। निर्धारित रास्ते से न होकर दूसरे रास्ते से उनकी पत्नी के मना करने बाद भी निकला। आसपास बैठीं महिलाएं उसके आसपास हरकतें करने लगीं। इस दौरान उनकी पत्नी के गले से चेन गायब हो गई। जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार बताई है। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक शेर बहादुर समेत दो महिलाओं के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दु...