गोरखपुर, जून 4 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भोपा बाजार चौराहे पर मंगलवार को दिनदहाड़े एक ऑटो सवार महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर बदमाश बाइक से फरार हो गए। आरोपित भी महिला के साथ ही ऑटो में बैठा था और मंगलसूत्र छीनने के बाद बाइक पर पहले से मौजूद साथी के साथ भाग गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। झंगहा थानाक्षेत्र के गहिरा पासी टोला निवासी कलावती देवी पत्नी महेश देवरानी संगीता के साथ मोतीराम अड्डा से ऑटो में सवार होकर चौरीचौरा आ रही थीं। इसी दौरान एक युवक भी ऑटो में बैठा। ऑटो जब भोपा बाजार चौराहे पर पहुंचा तो दोनों महिलाएं ऑटो से उतरीं तो साथ में बैठा युवक कलावती देवी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया और ऑटो के पास पहुंचे एक अपाची सवार युवक के साथ गोरखपुर की तरफ...