कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। चकेरी में ऑटो में सवार तीन शातिर महिलाओं ने ब्लेड से पर्स काटकर लाखों के जेवर उड़ा दिए। घर पहुंची महिला ने जब कटे पर्स से जेवर गायब देखे तो होश उड़ गए। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़िता करीब एक माह तक चौकी-थाने के चक्कर लगाती रही। अंततः पीड़िता ने आलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई तब जाकर रिपोर्ट दर्ज की गई। भवानीनगर कोयलानगर निवासी अरुण कुमार द्विवेदी की पत्नी शिवानी ने बताया कि 12 अक्तूबर की दोपहर वह बर्रा बाईपास से दहेली सुजानपुर के लिए ऑटो में बैठीं थीं। इस दौरान ऑटो में पहले से सवार तीन महिलाओं ने पर्स काटकर लाखों के जेवर उड़ा दिए। घर पहुंची महिला ने जब पर्स खोला तो उसमें रखा एक सोने का हार, एक जोड़ी झुमके, दो अंगूठियां, एक मंगलसूत्र समेत अन्य सामान गायब थे। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया...