प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। शहर में छिनैती व लूट की वारदातें लगातार सामने आ रही है। पुलिस की चौकसी को धत्ता बताते हुए बदमाश दिनदहाड़े लूट व छिनैती कर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। ऐसा ही वारदात झूंसी के एक दंपती के साथ घटित हुई। ऑटो में सवार दपंती का बैग छीनकर बाइक सवार तीन बदमाश फरार हो गए। झूंसी के लेखराजपुर निवासी संदीप त्रिपाठी शुक्रवार की भोर में अपनी पत्नी किरन त्रिपाठी के साथ छिवकी रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में गोबर वाली गली के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर किरन त्रिपाठी का पर्स लेकर भाग निकले। संदीप त्रिपाठी ने शोर मचाते हुए कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भाग निकले। संदीप ने बताया कि बैग में एक मोबाइल, दो सोने की मंगलसूत्र, दो अंगूठी और 12 हजार रुपये नकदी थी। पुलिस तहरीर के आ...