बदायूं, अक्टूबर 27 -- बेटी की शादी को जेवर खरीदने आए किसान के ऑटो में सवार जेबकतरा जेब काटकर करीब एक लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गया। पीड़ित किसान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक आसपास चेकिंग तलाशी अभियान चलाया लेकिन जेबकतरे कुछ पता नहीं चला। पुलिस सीसीटीवी की मदद से जेब कतरे की पहचान की कोशिश कर रही है। रविवार को इलाके के गांव नानाखेड़ा निवासी अमजद खान पुत्र शेर मोहम्मद घर से एक लाख 12 हजार 500 लेकर अपनी लड़की की शादी के लिए जेवर खरीदने के लिये रविवार को वजीरगंज गए थे। जहां पसंद नहीं आने पर उझानी से खरीदारी करने की ससुरालियों से बात कह कर वापस गांव लौट रहे थे। गांव जाने के लिए उझानी के महाराणा प्रताप चौक से कछला जाने के लिए ऑटो में सवार हुए। इस दौरान एक बाइक से आया युवक ऑटो में उनके पास बैठ गया। बाइक सवार ऑटो के आगे आगे चल दिया...