मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैरिया बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख चौराहों पर ऑटो में सवार होने वाले लोगों का सामान गायब कर देने वाले गैंग के पांच शातिरों को अहियापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांचों शातिर कांटी इलाके के रहने वाले हैं। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शातिरों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेजा दिया गया। बताया कि इन शातिरों ने कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी शिक्षिका पूनम कुमारी का पर्स गायब कर दिया था। पर्स में पांच लाख रुपये के गहने, 40 हजार नकद और दो एटीएम कार्ड थे। शातिरों ने एटीएम कार्ड से भी 55 हजार 448 रुपये की निकासी कर ली थी। पुलिस ने बताया कि ऑटो का चालक भी इस गिरोह में शामिल है। वह सामान को गायब कराने में मुख्य भूमिका निभाता है। पूनम कुमार...