रुद्रपुर, जुलाई 13 -- किच्छा। चोरों ने ऑटो सर्विस की दुकान का ताला तोड़कर उसमें 40 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। दुकान स्वामी ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजेश कुमार की बरेली रोड पर राजेश ऑटो सर्विस के नाम दुकान है। जिसमें दोपहिया वाहनों की सर्विस की जाती है। शनिवार रात्रि चोर दुकान का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हो गये। राजेश कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान से 22 हजार रुपये का चार पेटी मोबिल ऑयल, चार हजार रुपये का कंप्रेसर, कारबोरेटर, टूल्स व हार्न समेत लगभग 40 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। दुकान स्वामी ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...