मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर ऑटो व ई-रिक्शा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एआर अन्नु और महासचिव मो. इलियास उर्फ इल्लू ने ऑटो पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह की मांग की है। कहा है कि जंक्शन के पीआरएस के पास से पार्किंग हटाने का पहले से नोटिस नहीं मिलने से चालक पूरे दिन परेशान रहे। संघ पदाधिकारियों ने कहा है कि रेलवे ऐसी जगह दे, जहां ट्रेन से उतरने के बाद यात्री पहुंचें। सीटीबी परिसर में अभी यात्रियों का आना जाना नहीं होता है। वहां पार्किंग होने से उन्हें पैसेंजर का टोटा होगा। अगर तत्काल जंक्शन पर उपयुक्त जगह नहीं मिली तो संघ का प्रतिनिधिमंडल समस्तीपुर जाकर डीआरएम और वरीय वाणिज्य प्रबंधक से मिलकर अपनी बात रखेगा। जल्द बंद होगा प्लेटफार्म एक से परिचालन : दूसरी ओर, सूत्रों का कहना है कि प्लेटफार्म एक पर बहुत जल्द निर...