दुमका, नवम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के समीप मंगलवार की बारात को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने के बाद वापस लौट रहे बैंड पार्टी के सदस्यों की ऑटो में मारुति वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में देवघर जिले के मोहनपुर के तुंबाबेल गांव के 50 वर्षीय रेवा दास की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। सभी घायलों को इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बुधवार को पुलिस ने शव का पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार दुमका शहर के श्री अग्रसेन भवन में मंगलवार को शादी थी। बाराती देवघर के मोहनपुर का वीरू बैंड साथ लेकर आए थे। बैंड पार्टी के सभी सदस्य बारातियों के साथ दुमका आए। देर रात को बैंड पार्टी के सभी सदस्य बिना खाए ही ऑटो से मोहनपु...