सासाराम, अप्रैल 21 -- दावथ, एक संवादाता। नगर पंचायत कोआथ के मंझौली के समीप बभनौल-कोआथ भाया पिरो सड़क पर सोमवार की दोपहर एक अनियंत्रित ऑटो की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष कृपालजी ने बताया कि थाना क्षेत्र के पिरो सड़क पर एक अज्ञात ऑटो की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर तड़प रहे थे। जिसे देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर तीनों जख्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ लाया। जहां लाने के दौरान बाइक चालक अगिआंव थाना क्षेत्र के गोंगसर निवासी 25 वर्षीय अनुराग कुमार की मौत हो गई। जबकि दो जख्मी युवक अगिआंव निवासी 28 वर्षीय शंभु कुमार को पैर में चोट है। जिनका इलाज सीएचसी दावथ में चल रहा है। वहीं पिरो थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी 34 वर्षीय अरविंद कु...