मधुबनी, मई 4 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर थाना चौक से बेलौंचा जाने वाली पथ में रविवार को सुखेत चौक पर टेम्पू और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इसमें बाइक पर सवार मां-बेटा घायल हो गये। उधर से गुजर रही झंझारपुर थाना के 112 की पुलिस टीम ने घायल दोनों मां बेटा को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। जहां बेटा की हालत गंभीर देख चिकत्सिक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकत्सिा के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बतौर चिकत्सिक ड्यूटी पर मौजूद डॉ नंद कुमार यादव ने बताया कि दोनों मां बेटा की पहचान लखनौर थाना के नेमुआ गांव निवासी मो. फिरोज की पत्नी नजमुन खातून एवं 23 वर्षीय पुत्र मो अमानत के रूप में हुई है। मो. अमानत के गले में गहरा जख्म है और उसके सिर में भी सूजन आया है। गला के जख्म का स्टीच कर मरहम पट...