छपरा, नवम्बर 10 -- तरैया। तरैया मुख्य सड़क पर रविवार की देर शाम ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मुकुंदपुर के कादिर मियां और अमनौर थाना क्षेत्र के गोसी गांव निवासी सेराज आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहर खाने से महिला अचेत, छपरा रेफर तरैया। थाना क्षेत्र के गंडार गांव में आपसी विवाद के बाद एक महिला द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की पहचान नीरा कुमारी के रूप में हुई है। उसे रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। किसानों के बीच दलहन, तिलहन व गेहूं बीज वितरण शुरू तरैया। प्रखंड के ई-किसान भवन में किसानों के बीच दलहन, तिलहन और गेहूं के बीजों का वितरण शुरू...