गिरडीह, जून 10 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के चतरो - गावां रोड पर नायकडीह गांव के पास सोमवार को बाइक व ऑटो की सीधी टक्कर में बाइक सवार बिहार के चीहरा थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव के 26 वर्षीय युवक रमेश हेंब्रम पिता चंद्रा हेंब्रम की मौत हो गयी। घटना में ऑटो का चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव की युवती सोना मुर्मू 21 वर्ष एवं जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी गांव निवासी ऑटो चालक अब्दुल अजीज 60 वर्ष शामिल है। इस संबंध में बताया कि जमुआ से छड़ व चदरा लेकर ऑटो देवरी तरफ जा रहा था। वहीं बाइक सवार युवक रमेश हेंब्रम एक युवती के साथ चतरो बाजार जा रहा था। इसी क्रम में नायकडीह गांव के पास दोनों वाहनों में आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर में ऑटो का चालक अब्दुल अजीज एवं बाइक सवार रमेश हेंब्रम व सोना मुर्म...