पाकुड़, सितम्बर 9 -- जिला ऑटो, ई-रिक्शा ऑनर्स-चालक एसोसिएशन की बैठक रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर स्थित ऑटो पड़ाव में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने की। इस दौरान जानकीनगर, चांचकी, कदमसार, झिकरहाटी, नारायणखोर, चांदपुर, इलामी, मणिरामपुर के अलावे अन्य गांव के चालक और मालिक मौजूद थे। अध्यक्ष ने बताया कि ऑटो व ई-रिक्शा को जहां-तहां खड़ा किए जाने को लेकर 22 अगस्त को जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी एवं नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में बैठक किया गया था। बैठक के दौरान कई प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा किया गया था। विभाग का निर्देश है कि जिन ऑटो, ई-रिक्शा का कागजात दुरुस्त नहीं है वह अपना कागज को पूरा करें। इसके लिए 15 सितंबर को रेलवे स्टेशन परिसर स्थित स्टैंड में कैंप लगाया जाएगा। कैम्प के माध्...