मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करते तीन शातिरों को सदर पुलिस ने भगवानपुर के यादव नगर के पास से गिरफ्तार किया। इसमें माड़ीपुर के मो.शमशाद, भगवानपुर पोखर के राजीव राज और यादव नगर के सन्नी सौरभ शामिल हैं। इनके पास से अवैध वसूली के 17 हजार 8 सौ 20 रुपये जब्त किए गए। पुलिस के बयान पर तीनों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। सदर थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...