सिमडेगा, मार्च 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। उप परिवहन आयुक्त सह सचिव दक्षिणी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार रांची के द्वारा ऑटो चालकों के लिए रूट परमिट निर्गत करने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। जानकारी देते डीटीओ संजय कुमार बाखला ने बताया कि वैसे ऑटो स्वामी जो अब तक बिना वैद्य रूट परमिट के अपने ऑटो का संचालन कर रहे हैं। वैसे वाहन चालकों के लिए विशेष कैम्प आयोजित करते हुए परमिट निर्गत किया जाएगा। बताया गया कि वैसे वाहन स्वामित्व जिनके वाहनों के कागजात अधूरे हैं, वे सभी सोमवार से बुधवार तक अपने अपने वाहनों के कागजात को पूर्ण कराने का निर्देश दिया है, ताकि उनका रूट परमिट निर्गत किया जा सके। डीटीओ ने बताया कि 8 मार्च के बाद वाहन जांच के दौरान जिन वाहनों का रूट परमिट बना नहीं रहेगा एवं दस्तावेज अधूरे पाए जाएंगे। वैसे वाहनों पर...