मुख्य संवाददाता, अप्रैल 3 -- स्कूलों में ऑटो और ई-रिक्शा के एक सप्ताह तक परिचालन करने पर ऑटो यूनियन फिलहाल राजी हो गए हैं। अब गुरुवार से सभी ऑटो और ई-रिक्शा नौ अप्रैल तक बच्चों को लेकर स्कूल जाएंगे। ऑटो यूनियन ने यह फैसला जिलाधिकारी के साथ बुधवार को हुई बैठक के बाद ली। इसकी जानकारी ऑटो मेंस यूनियन बिहार के महासचिव अजय कुमार पटेल ने दी। बताया कि डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने उनकी मांग को विभाग तक ले जाने का आश्वासन दिया है। डीएम के आश्वासन पर हम अब प्रदर्शन नहीं करेंगे। बच्चों को लेकर स्कूल भी जाएंगे। बुधवार को सभी ऑटो और ई-रिक्शा यूनियन ने एक दिवसीय धरना गर्दनीबाग धरना स्थल पर दिया था। धरना के दौरान ही डीएम ने वार्ता के लिए यूनियन को बुलाया था। इसके बाद यूनियन का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए गया। इसमें ऑटो यूनियन के राज कुमार झा, ब...