मेरठ, जून 25 -- खरखौदा। मेरठ-हापुड़ मार्ग पर लालपुर गांव के पास ऑटो चालक की हालत बिगड़ गई। सीएचसी लाए जाने पर डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। उधर, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चे का रो रोकर बुरा हाल है। बदायूं के मुजरिया निवासी 40 वर्षीय ऋषिपाल पुत्र गुलजारी मेरठ में ऑटो चालक का काम करते थे। मंगलवार सुबह सामान लादकर साथी साहिल के साथ खुर्जा गए थे। वापस मेरठ लौटते समय शाम को गांव लालपुर के पास पहुंचे तो ऋषिपाल ने शरीर में दर्द होने की बात कही। साहिल से पानी मांगा और पानी पीने के बाद अचेत होने लगा। साहिल ने घटना की जानकारी मालिक संजय गोयल को दी। उन्होंने घटना की जानकारी 108 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी के चालक ने पीड़ित को कस्बा स्थित सीएचसी मे...